जेईई एडवांस्ड : 161 छात्रों ने 4000 से कम रैंक हासिल की

 

*शौर्य सिंह ने 811 वीं एवं अर्णव गोयल ने 814 वीं रैंक हासिल की*

ग्वालियर। जेईई एडवांस्ड 2025 के आज घोषित नतीजों में ग्वालियर के छात्रों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. इस बार 161 छात्रों ने 4000 से कम रैंक हासिल की है, जिससे उन्हें अच्छी आईआईटी और ब्रांच मिलने की संभावना है. ग्वालियर के शौर्य सिंह राजपूत ने 811 वीं एवं अर्णव गोयल ने 814 वीं रैंक हासिल की है। ये दोनों छात्र दिल्ली या कानपुर की आईआईटी में जाना चाहते हैं। इन छात्रों ने कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत, माता पिता के आशीर्वाद और शिक्षकों के मार्गदर्शन की बदौलत यह सफलता हासिल की है।

आईआईटी कानपुर द्वाराजेईई एडवांस्ड का रिजल्ट रिजल्ट जारी होते ही उन परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई जिन परिवारों के बच्चों ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा दी थी। छात्र सुबह से ही रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। पूर्व में जारी किए

रिकॉर्डेड रेस्पॉन्स और प्रोविजनल आंसर-की के मिलान के आधार पर ग्वालियर से फिर बेहतर परिणाम का दावा किया जा रहा है। परिणामों में स्टूडेंट्स की ऑल इंडिया रैंक के साथ जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित होते ही छात्रों के चेहरे खिल उठे। रिजल्ट उनके मनमुताबिक आया था। रिजल्ट देखने के लिए छात्र सुबह से ही अपने-अपने मोबाइल पर चिपके हुए थे। जैसे ही सुबह रिजल्ट जारी हुआ वैसे ही छात्रों में रिजल्ट देखने की होड़ मच गई। जेईई एडवांस में अच्छे अंक लाने वाले छात्र दोपहर होते-होते अपनी-अपनी कोचिंगों पर पहुंच गए। छात्र एक-दूसरे को बधाई देते हुए अपनी-अपनी पंसद के कॉलेजों में दाखिले के सपने देखने लगे। इस दौरान कोचिंगों पर छात्रों का हुड़दंग चलता रहा।

 

ऊपर-नीचे होती रहीं सांसें

 

रिजल्ट आने से पहले घरों में सन्नाटा सा खिंच गया। जिन बच्चों के अभिभावक दफ्तरों में थे, उन्होंने घर पर फोन करके बताया, रिजल्ट आ गया है। जैसे-जैसे बच्चों के पास होने की खबर आने लगी सबके चेहरे खिलते दिखे। बच्चों को जैसे ही पता चला रिजल्ट आ गया है वे रिजल्ट चेक करने भागे। सांसे तब तक ऊपर-नीचे होती रहीं जब तक रिजल्ट अपनी आंखों से नहीं देख लिया और रिजल्ट देख, चेहरे खिल उठे।

Next Post

पेड़ों की कटाई से तपेगा पचमढ़ी, समस्याओं पर अब तो हो ध्यान

Mon Jun 2 , 2025
( पुनीत दुबे) पचमढी।सतपुडा नेशनल पार्क में आने वाले पचमढी में इन दिनों चल रहे निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध हो और पेडों की कटाई की जगह पेडों को लगाये जाने के लिये पहल होनी चाहिए. नहीं तो पचमढी का तापमान भी सामान्य शहरों की श्रेणी मे आ जाएगा. मप्र में […]

You May Like