जबलपुर:एलआईसी ऑफिस मदनमहल के पास बैंक से 40 हजार रूपए निकालकर ऑटो से घर लौट रही महिला के पैसे चोरी हो गए। महिला को शक है कि ऑटो में बैठी महिला ने बैग से नगदी चुराई हैं। पुलिस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पतासाजी कर रही है।पुलिस के मुताबिक ज्योति शर्मा निवासी अधारताल सुहागी की आटो से एलआईसी आफिस मदनमहल के पास बैंक आफ इंडिया पैसे निकालने दुर्गा स्वामी के साथ गई थी।
बैंक आफ इंडिया से अपने खाते से 40,000 रूपये निकाले और अपने बैग में रखकर आटो से वापस आ रही थी। दुर्गा स्वामी शारदा चौक में उतर गई। इसके बाद वे बस स्टैण्ड तक आई और बस स्टैण्ड से दूसरे आटो में बैठी जिसने दो महिलायें पहले से बैठी थी, उस समय अपने पैसे देखे तो बैग में पैसे रखे थे, दमोहनाका में आटो से उतरी तो अपने बैग में पैसे चैक किए तो पैसे नहीं थे। पीडि़ता को शक है कि आटो में बैठी महिला ने उसके बैग से पैसे निकाले है।
