ऑटो में बैठी महिला के 40 हजार चोरी

जबलपुर:एलआईसी ऑफिस मदनमहल के पास बैंक से 40 हजार रूपए निकालकर ऑटो से घर लौट रही महिला के पैसे चोरी हो गए। महिला को शक है कि ऑटो में बैठी महिला ने बैग से नगदी चुराई हैं। पुलिस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पतासाजी कर रही है।पुलिस के मुताबिक ज्योति शर्मा निवासी अधारताल सुहागी की आटो से एलआईसी आफिस मदनमहल के पास बैंक आफ इंडिया पैसे निकालने दुर्गा स्वामी के साथ गई थी।

बैंक आफ इंडिया से अपने खाते से 40,000 रूपये निकाले और अपने बैग में रखकर आटो से वापस आ रही थी। दुर्गा स्वामी शारदा चौक में उतर गई। इसके बाद वे बस स्टैण्ड तक आई और बस स्टैण्ड से दूसरे आटो में बैठी जिसने दो महिलायें पहले से बैठी थी, उस समय अपने पैसे देखे तो बैग में पैसे रखे थे, दमोहनाका में आटो से उतरी तो अपने बैग में पैसे चैक किए तो पैसे नहीं थे। पीडि़ता को शक है कि आटो में बैठी महिला ने उसके बैग से पैसे निकाले है।

Next Post

यादव ने किया देवी अहिल्याबाई को नमन

Sat May 31 , 2025
भोपाल, 31 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए आज कहा कि वे सुशासन और महिला सशक्तिकरण की प्रणेता हैं। डॉ यादव ने एक्स पोस्ट में कहा, ‘सुशासन, महिला सशक्तिकरण एवं सनातन संस्कृति के प्रति समर्पित, ममता […]

You May Like