सीधी: प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना अंतर्गत पनवार के सिद्धि विनायक पैलेस में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद पंचायत क्षेत्र सीधी तथा नगर पालिका परिषद सीधी के 277 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ जिसमें सम्मिलित 3 जोड़ो का निकाह भी सम्पन्न हुआ।
पारंपरिक रीति-रिवाजों तथा गाजे-बाजे के साथ धूम-धाम से विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सांसद डॉ.राजेश मिश्रा, विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक, विधायक चुरहट अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह द्वारा वर-वधू को वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए 49 हजार रूपये राशि का चेक तथा उपहार प्रदाय किया गया।
