मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना: 277 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

सीधी: प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना अंतर्गत पनवार के सिद्धि विनायक पैलेस में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद पंचायत क्षेत्र सीधी तथा नगर पालिका परिषद सीधी के 277 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ जिसमें सम्मिलित 3 जोड़ो का निकाह भी सम्पन्न हुआ।

पारंपरिक रीति-रिवाजों तथा गाजे-बाजे के साथ धूम-धाम से विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सांसद डॉ.राजेश मिश्रा, विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक, विधायक चुरहट अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह द्वारा वर-वधू को वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए 49 हजार रूपये राशि का चेक तथा उपहार प्रदाय किया गया।

Next Post

सिंगरौली में हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने रोका तो खंभे पर चढ़ गया छात्र

Sun Mar 9 , 2025
सिंगरौली: परीक्षा फॉर्म भरने बाइक से जा रहे एक छात्र को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रोका तो वह अपना आपा खो बैठा और पोल पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। यह देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।मामले के अनुसार शनिवार को विन्धनगर थाना […]

You May Like