ग्वालियर पुलिस ने पूर्व डायरेक्टर से दुष्कर्म करने वाले कारोबारी को किया गिरफ्तार

ग्वालियर:गिरवाई थाना क्षेत्र सिकंदर कंपू की एक युवती ने पुलिस से शिकायत कर बताया था कि 2017 में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी। इसी कंपनी में झांसी यूपी निवासी दीपक सोनी बतौर डायरेक्टर के पद पर पदस्थ था। दीपक ने साल 2018 में नोएडा पहुंचकर सैंटले सोने इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई जो सोलर और पानी का काम करती थी। इस कंपनी में युवती को डायरेक्टर के पद पर जॉब दी थी।

लेकिन दीपक उस पर बुरी नीयत रखता था। जिस पर युवती ने साल 2022 में यह जॉब छोड़ दी और ग्वालियर आ गई। तभी 18 मार्च को दीपक सोनी अपने भाई सूरज सोनी के साथ युवती के घर आया और बताया कि वह एक बिजनेस मीटिंग के लिए आया है। अर्जेंट में आने के कारण उसे होटल नहीं मिल पाया। पहचान होने पर युवती के परिजन ने उसे वहां रहने दिया। और रात को खाना खाने के बाद सभी अपने कमरे में सोने चले गए।

इसी दौरान दीपक देर रात उसके कमरे में घुस आया और उसे धमकाते हुए दुष्कर्म किया। उसके विरोध करने पर सूरत में एक कंपनी में उसे अच्छा पद और सैलरी का ऑफर दिया। अगले दिन आरोपी दीपक सोनी, युवती को सूरत में नौकरी दिलाने के लिए लेकर निकला लेकिन उदयपुर में उसकी तबीयत खराब हो गई तो उसके भाई ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया। युवती किसी तरह वहां से अपने घर ग्वालियर पहुंची।

जिसके बाद आरोपी लगातार उसे अश्लील फोटो वीडियो भेज कर उसे धमकाने लगा कि वह उसे बदनाम कर देगा।युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लगातार आरोपी दीपक की तलाश कर रही थी घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था तभी पुलिस की एक टीम ने कारोबारी दीपक को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया।

Next Post

आज से दस दिन तक मनेगी अहिल्याबाई की जयंती

Wed May 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: रानी अहिल्याबाई होल्कर जी की जयंती भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर महानगर 21 से 31 मई तक मनाएगी। इस दौरान गोष्ठियां, शोभायात्रा, महिला सशक्तिकरण दौड़, कॉलेज विश्वविद्यालयों में प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, नृत्य नाटक, सांस्कृति कार्यक्रम व प्रदर्शनी […]

You May Like