मुंबई में SWAMIH फ़ंड ने 50,000 घरों का निर्माण पूरा किया, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने खरीदारों को चाबी सौंपी

मुंबई, 2025: मुंबई में बजट के बाद एक कार्यक्रम में बातचीत करते हुए माननीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में चुनिंदा परियोजनाओं से जुड़े खरीदारों को घर की चाबियाँ सौंपीं। लंबे समय से चली आ रही इन आवासीय परियोजनाओं को “सस्ते और मध्यम आय वाले आवास के लिए विशेष खिड़की (“Special Window for Affordable and Mid-Income Housing – SWAMIH I) निवेश कोष” के तहत पूरा किया गया है। SWAMIH के लिए मील का पत्थर साबित हुई इस परियोजना के तहत 50,000 घरों का निर्माण पूरा हुआ है। इससे यह साबित होता है कि घरों के संकटग्रस्त और परेशान खरीदारों को राहत देने और देश भर में कठिनाई से घिरी तनावग्रस्त आवासीय परियोजनाओं को पुनर्जीवित करने के लिए SWAMIH अपने मिशन पर सफलतापूर्वक चल रहा है।

अवंत हिलवेज, विज़न हाइट्स और शुभम ट्राइडेंट सहित कई परियोजनाओं के घर खरीदारों को इस कार्यक्रम में उनकी चाबियाँ दी गईं। मुश्किल में पड़ी आवासीय परियोजनाओं से प्रभावित परिवारों को आशा और स्थिरता बहाल करने में SWAMIH फ़ंड ने परिवर्तनकारी भूमिका निभाई है।

2019 में स्थापित और भारतीय स्टेट बैंक समूह की कंपनी एसबीआई वेंचर्स लिमिटेड द्वारा प्रबंधित SWAMIH फ़ंड वित्त मंत्रालय द्वारा प्रायोजित है। रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए भारत के सबसे बड़े सामाजिक प्रभाव कोष के रूप में, यह तनावग्रस्त और ब्राउनफ़ील्ड आवासीय परियोजनाओं के लिए ज़रूरी फ़ाइनैंशियल ज़रूरतों को पूरा करता है। वैश्विक स्तर पर इस परियोजना की कोई मिसाल नहीं है और न ही इसकी तुलना में ऐसा कोई संस्थान है। इसलिए यह फ़ंड प्रभाव-संचालित निवेश के लिए एक अग्रणी पहल है।

एसबीआई वेंचर्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ श्री प्रेम प्रभाकर ने कहा कि “भारत सरकार के दृष्टिकोण और सहयोग से इस फ़ंड ने कई आवास परियोजनाओं को पूरा करने का रास्ता साफ़ किया है, यह पक्का करते हुए कि हज़ारों परिवार आखिरकार इन घरों को अपना कहें।”

संकटग्रस्त आवास परियोजनाओं को लक्षित करके, SWAMIH आवास क्षेत्र में ऋण वृद्धि को भी बढ़ावा दे रहा है, आवास ऋण तक लोगों के ऐक्सेस को बढ़ावा दे रहा है और एक मज़बूत, अधिक समावेशी अर्थव्यवस्था में योगदान कर रहा है।

यह मील का पत्थर न सिर्फ़ अपने लक्ष्य को पूरा करने में फ़ंड की सफलता को उजागर करता है, बल्कि भारत के आर्थिक सुधार का सहयोग करने और घर के खरीदारों को लंबे समय से वंचित राहत देने में इसकी अहम भूमिका को भी दिखाता है।

Next Post

सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने वाली संस्थाओं में खाली पदों पर हो जल्द भर्ती : राहुल

Mon Mar 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 03 मार्च (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को दलित तथा पिछड़ा विरोधी बताते हुए कहा है कि वह सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने वाली संवैधानिक संस्थाओं में जानबूझकर खाली पदों पर […]

You May Like

मनोरंजन