नयी दिल्ली, 03 मार्च (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को दलित तथा पिछड़ा विरोधी बताते हुए कहा है कि वह सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने वाली संवैधानिक संस्थाओं में जानबूझकर खाली पदों पर भर्ती नहीं कर रही है जिससे इन वर्गों के लोगों को न्याय मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कमजोर वर्गों के हितों की विरोधी है इसलिए अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग आयोग जैसे विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं में खाली पदों पर भर्ती नहीं की जा रही है।
श्री गांधी ने कहा “ देशभर में हज़ारों दलित-पिछड़े न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। हर जगह जातिगत जनगणना की मांग गूंज रही है। ऐसे वक्त में भाजपा सरकार का जानबूझकर सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने वाली संवैधानिक संस्थाओं में अहम पदों को ख़ाली रखना उनकी दलित-पिछड़ा विरोधी मानसिकता को दिखाता है।”
उन्होंने कहा “ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में ख़ाली पदों को भरने की मांग को लेकर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री को पत्र लिखा है।”