पुलिसकर्मियों को दिए उपहार
इंदौर. पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल में संस्था प्रमुख उमनि/निदेशक, आर.के. सिंह ने एक दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर उमनि/निदेशक, पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल ने समस्द्य पुलिस कर्मचारियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की. समारोह में उपस्थित सभी पुलिस कर्मचारियों को स्मृति चिन्हा के रूप में अतिरिकत पुलिस महानिदेशक(दूरसंचार)/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(रेडियो), पुलिस रेडियो मुख्यालय मप्र भोपाल द्वारा प्राप्त उपहार प्रदान किए गए।
निदेशक पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल ने कहा कि पुलिस कर्मचारी दिन-रात जनता की सेवा में लगे रहते है. मैं सभी पुलिस कर्मचारियों को उनके निष्ठारपूर्ण कार्य के लिए धन्रवाद देता हूं. उक्त समारोह के सुचारू संचालन में पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर चंद्रावत, उपुअ रेडियो राजिन्दर सिंह वर्मा, निरीक्षक रेडियो गोपाल लालचंदानी, निरीक्षक मनीष रंगारी, निरीक्षक मलय महंत, उनि लोकेश गेहलोत, उनि संजीव तिवारी, उनि मुकेश कुमार अहके, उनि अनिल शुक्ला, उनि के.के. घाटे, उनि भगवत सिंह, सउनि राकेश सिंह चौहान, सउनि बृजेन्द्र कुमार, सउनि रोशन सोनी, सउनि शिवकुमार राजोरिया, सउनि विनोद कुमार अहिरवार, सउनि कैलाश चंद्र भाट, सउनि संतोष खरे, प्र.आर. रीना यादव, प्र.आर. आकाश विनायक, प्रआर नवीन राठौर, प्रआर सुभाष चौहान, प्रआर अरविन्दि चावरे, प्र.आर. सुखदेव कोतवाल, आरक्षक दीपक पटेल एवं आरक्षक राजेश जमरे का विशेष योगदान रहा. संचालन निज सचिव/निरीक्षक संजय कुमार मोरे द्वारा एवं आभार प्रदर्शन उपुअ रेडियो घनश्याम सिंह द्वारा किया गया.