अभा सत्य सनातन संघ के बलबीर परमार बने प्रदेश उपाध्यक्ष

ग्वालियर। अखिल भारतीय सत्य सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित भदौरिया ने बलबीर सिंह परमार को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अनुशंसा पर प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपे जाने पर परमार ने वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त कर आश्वस्त किया है कि वे प्रदेश भर में सत्य सनातन संघ की धर्म ध्वजा फहराएंगे। इसी क्रम में कार्यकारिणी विस्तार कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ टीएस मिश्रा भोपाल, एन के गोस्वामी ग्वालियर कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए। उन्होंने कहा कि संगठन बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के मूलमंत्र पर वसुधेव कुटुंबकम की आधार शिला सत्य सनातन जीव मात्र कल्याण की भावना पर आधारित होकर मानव मात्र के हित में हमेशा कार्य करेगा।

Next Post

सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन

Wed May 28 , 2025
ग्वालियर। माधव विधि महाविद्यालय में चले सात दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन हुआ। इस प्रोग्राम में समस्त टीचिंग स्किल पर विषय विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए जो कि महाविद्यालय की सभी फैकल्टी के लिए प्रभावी तथा ज्ञानवर्धक रहे। समापन सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीति पांडे, कार्यक्रम की संयोजिका […]

You May Like