
सीधी।मध्य प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कल सीधी में शाम 4:00 बजे से जय हिन्द रैली और संविधान बचाओ अभियान का आयोजन कांग्रेस कार्यालय से प्रारंभ होकर अस्पताल चौक होते हुए कलेक्ट्रेट चौक तक किया जाना है तत्पश्चात बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन होना है। कार्यक्रम की शुरुआत जवाहर भवन से होना है जिला कांग्रेस कमेटी ने आग्रह किया है कि कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेतागण पूर्व अध्यक्ष जिला पदाधिकारी पूर्व पदाधिकारी नगरीय निकाय एवं पंचायती राज के जनप्रतिनिधि सहयोगी संगठनों प्रकोष्ठों एवं अनुसांगिक संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी ब्लॉक मंडलम सेक्टर के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी बीएलए साथी सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताबंधु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
