कोटेश्वर घाट पर श्रमदान

कुक्षी।प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा नर्मदा नदी के किनारे 5 विकासखंडों में नर्मदा पथ सर्वेक्षण एवं जन जागरण यात्रा 25 से 31 मई तक आयोजित की जा रही है। निसरपुर में भी इस यात्रा का आयोजन मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक नवनीत रत्नाकर के नेतृत्व में यात्रा दल का स्वागत डेहर के मवड़ीपूरा में ब्लाक समन्वयक उदयसिंह आइडिया यात्रा प्रभारी रमेश पिराग पाटीदार, यात्रा सह प्रभारी धुरजी सिपाई, श्रीमति राधा बघेल द्वारा किया गया। साथ ही ग्राम डेहर के अंबिका मंदिर में चौपाल का आयोजन कर यात्रा का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात डेहर के निरुत्फला शक्ति टेकडी अवधूत धाम में संत श्री के साथ बैठक की गई। दल द्वारा रात्रि विश्राम कोटेश्वर धाम के संत श्री दगड़ू जी अखंड राम धुन आश्रम में किया गया।

यात्रा दल द्वारा सर्वेक्षण यात्रा का शुभारंभ कोटेश्वर घाट पर श्रमदान से किया गया। यात्रा में विकासखंड की नवांकुर समिति नवादपुरा,पिपल्या, लोणी, करौंदिया एवं दोगावा का सराहनीय सहयोग रहा।संपूर्ण यात्रा में स्थानीय संत, ग्रामीण जन सिएमसीएलडिपी अभ्यर्थियों के साथ कैलाश सोलंकी , पारस बरफा, लोकेश पाटीदार, योगेश मंडलोई,श्रीमती किरण बर्फा नें भी सहभागिता निभाई।

Next Post

एक महीने तक बिना एसी के रहेंगे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री

Tue May 27 , 2025
ग्वालियर। प्रदेशवासियों को बिजली की बचत का संदेश देने के लिए ऊर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर ने नया संकल्प लिया है। वे अब एक महीने तक बिना एसी के रहेंगे, घर के पास वाली पार्क में पंखे में सोएंगे। Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like