विनय असाटी
दमोह: शिक्षा विभाग ने 30% से कम परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों पर सख्ती दिखाने का फैसला किया है। ऐसे शिक्षकों की ज्ञान और शिक्षण क्षमता की परीक्षा ली जाएगी। विभाग का मानना है कि कमजोर परीक्षा परिणाम का कारण शिक्षकों की योग्यता में कमी हो सकती है। परीक्षा के परिणामों के आधार पर शिक्षकों को प्रशिक्षण या सुधारात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
इसके लिए शिक्षकों को आगामी 8 जून को परीक्षा से होकर न केवल गुजरना होगा बल्कि परीक्षा को न्यूनतम 50 फीसद अंकों के साथ पास करना अनिवार्य है। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं। इस कदम का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना और छात्रों का भविष्य संवारना है।
