सीनियर सिटीजन बिल्डिंग के टेंडर में सिर्फ दो कंपनियां ही रेस में कायम

इंदौर: आईडीए द्वारा निर्मित सीनियर सिटीजन बिल्डिंग के टेंडर में दो कंपनी पात्र पाई गई है. पात्र कंपनी की अधिकतम दर आईडीए की निर्धारित दर से ढाई गुना ज्यादा आई है. बोर्ड बैठक में टेंडर मंजूरी का निर्णय लिया जाएगा.आईडीए ने सीनियर सिटीजन बिल्डिंग के रखरखाव और संचालन के टेंडर जारी किए थे. इसमें चार कंपनियों ने भाग लिया था. उक्त चार कंपनियों में से दो तकनीकी रूप से अपात्र पाई गई, बची दो कंपनियों में रतलाम की होटल बालाजी सेंट्रल का टेंडर अधिकतम दर का है.

होटल बालाजी सेंट्रल ने सीनियर सिटीजन बिल्डिंग के रखरखाव और संचालन के लिए 3 लाख 51 हजार रुपए प्रतिमाह लीज पर लेने का टेंडर भरा है. दूसरी कंपनी अंकुर रिहेब सेंटर का टेंडर 1 लाख 87 हजार रुपए 20 पैसे का है. आईडीए ने योजना 134 में सीनियर सिटीजन के लिए 6 मंजिला इमारत बनाई है. इसके निर्माण पर आईडीए को 26 करोड़ रुपए लागत आई है.

उक्त बिल्डिंग के संधारण और संचालन के टेंडर आईडीए ने जारी किए थे, जिसमें आईडीए ने न्यूनतम दर 1.5 लाख रुपए प्रति माह और 2 करोड़ रुपए अर्नेस्ट मनी की शर्त रखी थी. आईडीए उक्त बिल्डिंग के रखरखाव के लिए 10 वर्षो को लीज पर बिल्डिंग कंपनी को सौंपेगी। इसका निर्णय बोर्ड बैठक में लिया जाएगा. अधिकतम दर होने से रतलाम की होटल बालाजी सेंट्रल को टेंडर पर मंजूरी देने पर सहमति बनने की संभावना है.
किराए से रह सकते हैं वृद्धजन
ध्यान रहे कि आईडीए ने योजना 134 के प्लॉट नंबर आरसी-11 पर 1908 वर्गमीटर प्लॉट पर सीनियर सिटीजन बिल्डिंग का निर्माण किया है. यह बहुमंजिला इमारत 6 मंजिला है और इसमें एक बेड रूम के 12 और दो बेडरूम के 20 फ्लैट है. यह इमारत आईडीए ने वृद्धजनों की सुविधा के लिए तैयार की है. उक्त बिल्डिंग में ऐसे वृद्ध जिनके बच्चें उनके पास नहीं रहते है और वे अकेले रहने पर मजबूर है. उन सीनियर सिटीजन को यहां रहने की सुविधा प्रदान की जाएगी. मतलब यह है कि उक्त बिल्डिंग में वृद्धजन किराए से रह सकते है. उनकी संपूर्ण देखभाल का जिम्मा लीज पर लेने वाली कंपनी का होगा.
चार कंपनियों ने लिया भाग
आईडीए में पिछले दिनों टेंडर खोले गए थे, जिसमें चार कंपनियों ने भाग लिया था. टेंडर में जगदम्बा फाउंडेशन और उज्जैन ड्रीम्स तकनीकी रूप से अपात्र पाई गई है, इसलिए उनके टेंडर पर विचार नहीं किया. टेंडर अधिकतम राशि देने वाली कंपनी का मंजूरी के लिए बोर्ड बैठक में रखा जाएगा.
पात्र कंपनी
– होटल बालाजी सेंट्रल , रतलाम
– अंकुर रिहेब सेंटर फॉर मेंटल हेल्थ एंड रिसर्च सेंटर, इंदौर

अपात्र कंपनी :
– जगदम्बा फाउंडेशन , भोपाल
– उज्जैन ड्रीम्स , उज्जैन

Next Post

उज्जैन की सड़कों का डिजिटल रोडमैप होगा ताकि हर निर्माण ऑनलाइन ट्रैक हो सके

Wed May 7 , 2025
उज्जैन: महाकाल की नगरी का मास्टर प्लान 2035 तक के लिए तैयार हो चुका है और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने इसे ऑनलाइन कर दिया है। सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए 30 से अधिक प्रमुख सड़कों को जीआईएस वेब पर अपलोड किया जाएगा। कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने […]

You May Like