महापौर भार्गव ने ताई से भेंट कर दूर की नाराजी

इंदौर: पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की महापौर को लेकर जारी चिट्ठी से उत्पन्न चर्चा पर विराम लग गया. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ताई से घर जाकर मुलाकात कर मामले का पटाक्षेप किया. ताई ने भी महापौर की तारीफ करते हुए कहा कि अच्छा काम कर रहे है.कल पूर्व सांसद सुमित्रा ताई ने मीडिया में चिट्ठी जारी कर कहा कि महापौर मुझसे मिलने आने वाले थे, लेकिन नही आए. उनके पास समय नहीं है तो मैं महापौर से मिलने आ जाती हूं.

इस चिट्ठी से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में कयास लगाने शुरू हो गए. आज दोपहर महापौर, महाजन से मिलने पहुंचे. उन्होंने महाजन का आशीर्वाद लिया और उनकी कुशलक्षेम पूछी. ताई ने महापौर को लिखी चिट्ठी का जिक्र भी किया, बोलीं आपने कहा था कि ताई मैं आपके घर आऊंगा, आपके साथ बैठूंगा, चर्चा करूंगा. इसके बाद आप भी बाहर चले गए, मैं भी बीमार रही. बातचीत हो नहीं सकी.

मैंने बहुत सहज भाव से चिट्ठी लिखी थी. साथ ही उन्होंने महापौर भार्गव की तारीफ करते हुए कहा कि महापौर बहुत अच्छे व्यक्ति है, बहुत अच्छे कार्य कर रहे है. लगातार शहर हित की सोच रहे है. महापौर जो कार्य कर रहे है, उसको लेकर मैं उनको सुझाव भी देती हूं, जिसे वे सहज भाव से स्वीकार भी करते है. महाजन ने महापौर से भारत वन और शहर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा  की. ताई ने यह भी कहा कि शहर को बहुत समझदार और अच्छा महापौर मिला है. रही बात व्यस्तता की तो मैं बहुत अच्छे से समझती हूं, जब मैं लोकसभा स्पीकर थी तब मैं भी बहुत व्यस्त रहती थी.
आपके मार्गदर्शन में कर रहे काम
वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा आप ताई हमारी बहुत वरिष्ठ नेता हैं. हम आपके मार्गदर्शऩ में ही लगातार कार्य कर रहे हैं. हर दो महीने में मैं मिलता भी हूं, जो भी कार्य करते है, उनकी जानकारी देता हूं. सुझाव भी लेता हूं. उन्होंने कहा ताई आप हमारे परिवार की वरिष्ठ सदस्य है. इसके साथ ही मामले का पटाक्षेप हो गया.

Next Post

सीनियर सिटीजन बिल्डिंग के टेंडर में सिर्फ दो कंपनियां ही रेस में कायम

Wed May 7 , 2025
इंदौर: आईडीए द्वारा निर्मित सीनियर सिटीजन बिल्डिंग के टेंडर में दो कंपनी पात्र पाई गई है. पात्र कंपनी की अधिकतम दर आईडीए की निर्धारित दर से ढाई गुना ज्यादा आई है. बोर्ड बैठक में टेंडर मंजूरी का निर्णय लिया जाएगा.आईडीए ने सीनियर सिटीजन बिल्डिंग के रखरखाव और संचालन के टेंडर […]

You May Like