सतना : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भटनवारा के निकट राह चलते एक युवक का मोबाइल छीनने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुज विश्वकर्मा भटनवारा के निकट अपने मोबाइल पर किसी से बात करते हुए जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार 3 युवक अचानक वहां पहुंच गए.
इससे पहले ही अनुज कुछ समझ पाता बाइक सवार एक युवक ने उसका मोबाइल फोन झपट लिया. मोबाइल छीनने के बाद बाइक सवार तीनों युवक अमरपाटन की ओर भाग निकले. घटना से सहमे युवक द्वारा घटना की जानकारी कोतवाली थाने में दी गई. पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज करते हुए विवेचना शुरु कर दी गई है. इसी कड़ी में मुखबिरों को सक्रिय करने के साथ ही आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए मोबाइल छीनने वाले बाइक सवारों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
