चार घंटे मासूम बच्चोंं को जमीन में बैठाया, भूखा, प्यासा रखा, पीटा

जबलपुर: पंडित लज्जाशंकर झा स्कूल (मॉडल हाई स्कूल) में 1 नवंबर 2025 को आयोजित गीता जयंती कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ अमानवीय और असंवेदनशील व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कांग्रेस ने अभिभावकों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। साथी ही दोषियों पर एफआईआर की मांग की। अति. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना रहा कि कार्यक्रम के दौरान, बिना अभिभावकों की अनुमति के बच्चों को एक स्थान पर लगभग चार घंटे तक जमीन में बैठाए रखा गया।

जब बच्चों ने शौचालय जाने, पानी पीने और भोजन की माँग की, तो आयोजकों ने उनका ध्यान नहीं दिया और इसके बजाय बच्चों के साथ मारपीट की गई। कांग्रेस का कहना है कि कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है। अभिभावकों की अनुमति के बिना बच्चों को किसी अन्य स्थान पर ले जाना अपराध है। बच्चों पर किसी भी प्रकार का शारीरिक दंड पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इस मामले में बच्चों के साथ मारपीट की घटनाएं स्पष्ट रूप से इस प्रावधान का उल्लंघन करती हैं। मामले में तत्काल दर्ज करने और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की माँग की है उन्होंने कहा कि यदि इस तरह के कृत्य को नजरअंदाज किया जाता है, तो यह समाज में बच्चों के अधिकारों के प्रति एक खतरनाक संदेश जाएगा।
अपमानजनक, अत्यधिक कष्टकारी
शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने बच्चों के साथ हुए अमानवीय और असंवेदनशील व्यवहार पर गहरी चिंता और कड़ी आपत्ति जताई है। ऐसा कृत्य न केवल शारीरिक रूप से अपमानजनक था, बल्कि मानसिक रूप से भी अत्यधिक कष्टकारी था। बाल अधिकारों का उल्लंघन किया है और यह एक गंभीर अपराध के रूप में सामने आया है।
डरे सहमें बच्चे, दोषियों को निलंबित किया जाएं
माूसम के पिता रोहित यादव ने कहा कि दबाव बनाकर कार्यक्रम में ले जाया गया जहां चार घंटे तक धूप में जमीन में बैठाकर रखा गया। इस दौरान भोजन, पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जब बच्चों ने पानी, खाना और शौचालय की मांग की तो उनके साथ मारपीट की गई। बच्चे डरे, सहमें हुए है। सीसीटीव्ही फुटेज निकाले जाएं और जो भी दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई करने के साथ तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाएं। मैं जिम्मेेदारों से यह भी पूछना चाहता हूं कि उन्हें ये अधिकार किसने दिया।

Next Post

संचार साथी ऐप पर पक्ष व विपक्ष आमने-सामने

Thu Dec 4 , 2025
दिल्ली डायरी प्रवेश कुमार मिश्र संसद शीतकालीन सत्र के आरंभिक दिनों से ही एसआईआर को लेकर चल रहा विरोध अब “संचार साथी” मोबाइल ऐप को लेकर और प्रबल हो गया है. विपक्षी दलों ने सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया है कि सरकार एक सोची-समझी रणनीति के तहत ऐप के […]

You May Like