
सीहोर. जलसंकट से जूझ रहे गांव कुलांस कला की अनेक महिलाओं ने खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया.
उल्लेखनीय है कि जिले के ग्राम कुलांस कलां, सिकंदरगंज एवं बिलकिसगंज में ग्रामीण जनता बूंद-बूंद पानी के लिए दिनभर भीषण गर्मी में भयंकर जल संकट से जूझ रही है. दो-दो किलोमीटर दूर से ग्रामीण जनता है पानी लाने मजबूर हैं. जनपद सदस्य प्रतिनिधि पप्पू पटेल द्वारा मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव एवं पीएचई मंत्री को विगत एक माह पूर्व आवेदन देकर मांग की गई थी कि ग्राम सिकंदरगंज बिलकिसगंज कुलांस कला में जल संकट को देखते हुए तीन नलकूप खनन कराया जाए. लेकिन आज तक पीएचई विभाग द्वारा नलकूप खनन नहीं किया गया. जबकि इस संबंध में पीएचई मंत्री द्वारा एवं मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव पीएच विभाग द्वारा शीघ्र ही नलकूप खनन करने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं. मजबूर दुखी परेशान महिलाओं का गुस्सा फूट गया, उन्होंने भीषण गर्मी में दूर श्मशान घाट वाले सूखे ट्यूबवेल पर पहुंचकर खाली बर्तन और पानी के कुप्पे बजाकर जोरदार प्रदर्शन किया और गांव में शीघ्र नलकूप खनन कराने की मांग की गई.
