इंदौर: होलकर साइंस कॉलेज में पढ़ने वाले एमएससी के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक भारत वास्केल (32) मूल रूप से धार जिले के ग्राम भुरिया कुआं, धरमपुरी का रहने वाला था और इन दिनों इंदौर के वर्धमान नगर (छत्रीपुरा थाना क्षेत्र) में अपने चचेरे भाई जितेंद्र वास्केल के साथ किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
घटना की सूचना भारत के भाई जितेंद्र ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। थाना छत्रीपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
