कर्नाटक कांग्रेस ने ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान में लिये 1.21 करोड़ हस्ताक्षर आलाकमान को सौंपे

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (वार्ता) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने कहा है कि पार्टी के ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत प्रदेश में करीब सवा करोड़ लोगों के हस्ताक्षर लिये गये हैं और सभी हस्ताक्षर दिल्ली लाकर पार्टी को सौंपे गये हैं1 श्री कुमार ने सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ व्यापक स्तर पर ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत 1.21 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर एकत्रित किए गए हैं और सभी हस्ताक्षर आलाकमान को सौंपे गये हैं।

उन्होंने कहा कि ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत कराए गये हस्ताक्षर में कर्नाटक पहले स्थान पर है। अभियान को आलाकमान से इशारा मिलने के बाद आगे भी जारी रखा जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ा जा सके। इसके साथ ही उन्होंने हस्ताक्षरों वाले कागजों के बंडलों को कांग्रेस मुख्यालय में दे दिया है। उनका कहना था कि भाजपा गलती स्वीकार नहीं करती और यही अवधारणा चुनाव आयोग पर भी लागू हो रही है। दोनों ‘वोट चोरी’ की हकीकत को नकार रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम देश के लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि ‘वोट चोरी’ हुई है और यह सिलसिला जारी है लेकिन लोगों को समझना है कि वे सतर्क रहें ओर ‘वोट चोरी’ नहीं होने दें।’

कांग्रेस नेता ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान में पार्टी के लोगों ने मतदाताओं से निजी स्तर पर भी जानकारी हासिल की है। इसमें सवा करोड़ लोगों के हस्ताक्षर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों के घरों पर जाकर करवाए हैं। हर घर जाकर यह हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया गया है। इस काम में पार्टी के सभी स्तर के नेताओं ने अपना सक्रिय सहयोग दिया है। यह सारा काम कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देश पर हुआ है और जो टास्क उन्होंने कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं को दिया उसे बखूबी पूरा किया गया है।

उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान में व्यक्ति के नाम के साथ उसके फोन नम्बर को रखा गया है। इस काम के जरिए लोगों में जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हस्ताक्षरों के बंडल कर्नाटक से वह लेकर आये हैं और इसकी सूचना सुबह श्री खरगे से मिलकर वह दे चुके हैं।

Next Post

मोदी की भूटान यात्रा में मज़बूत आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों के साथ ऊर्जा सहयोग पर रहेगा ज़ोर

Mon Nov 10 , 2025
नयी दिल्ली 10 नवम्बर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार से शुरू हो रही भूटान की दो दिन की राजकीय यात्रा के दौरान भारत और भूटान के बीच मज़बूत आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक संबंधों के साथ-साथ ऊर्जा, ढांचागत संरचना और विकास के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा। […]

You May Like