खाद के लिए परेशान किसानों ने किया चक्का जाम

रहली। पहले डीएपी और अब यूरिया को परेशान किसानों ने रहली में चक्काजाम किया तब प्रशासन जागा और बनायी व्यवस्था फिर भी जरुरत के अनुसार नहीं मिला यूरिया। यूरिया लेने पहुंचे किसानों ने बंटने में हो रही देरी और खत्म होने पर ना मिलने की आशंका को देखते हुए शासन और प्रशासन के विरोध में नारे लगाये और फिर सागर रहली जबलपुर चौराहे पर बीच सड़क में बैठकर रास्ता रोका और चक्का जाम किया ।जाम से परेशान लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना के बाद तत्काल तहसीलदार राजेश पांडे थाना प्रभारी के साथ खाद विक्रय केंद्र पहुंचे। किसानों को समझाया और दिये गये टोकन के अनुसार सभी को खाद मिलने की बात कही तब जाकर चाम समाप्त हुआ और पुनः पुलिस व्यवस्था में वितरण शुरु हो सका। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को खाद के लिये परेशान किसानों को टोकन देकर बुधवार को खाद मिलने की जानकारी दी गई थी लेकिन कारणवस खाद सभी केंद्रों पर एक साथ वितरण नहीं हो सका जिस कारण कई दिनों से परेशान किसानों ने प्रदर्शन का रास्ता अपनाया। किसानो ने बताया कि वे पहले डीएपी खाद के लिए परेशान हुए अब यूरिया को भटक रहे हैं। समय पर खाद न मिलने से फसले प्रभावित होती हैं, जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ता है।

Next Post

सीबीआई ने पटना आयकर विभाग के सहायक निदेशक समेत तीन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

Wed Jul 16 , 2025
नयी दिल्ली 16 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पटना में आयकर विभाग के सहायक निदेशक सहित तीन कर्मचारियों को दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये कर्मचारी आदित्य सौरभ, सहायक निदेशक, आयकर विभाग , मनीष कुमार पंकज, निरीक्षक, आयकर विभाग […]

You May Like