दो चिकित्सा अधिकारियों को नोटिस जारी

सतना।कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में संपन्न स्वास्थ्य समिति की बैठक में आईडीएसपी कार्यक्रम के अंतर्गत संक्रामक बीमारियों की निगरानी के लिए निर्धारित प्रतिदिन रिपोर्ट किये जाने वाले फार्म पी की समीक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी के अंतर्गत 1 मार्च से 31 मार्च तक की स्थिति में पोर्टल पर एक भी दिन रिपोर्ट दर्ज नहीं किया जाना पाये जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डगडीहा की चिकित्सा अधिकारी डॉ. साक्षी निगम और रैगांव के चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संबंधितों को 3 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है।

Next Post

छात्रों को शुल्क के अभाव में न करें प्रताड़ित 

Thu Apr 17 , 2025
सिंगरौली। कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अशा. शालाओं के संचालन एवं आरटीई नियमो के परिपालन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान विद्यालयों के भौतिक संरचना, विद्यालय शुल्क, गणवेश एवं पाठय्-पुस्तक रेट शिक्षा पोर्टल 3.0 में मैपिंग की विस्तार से जानकारी ली गई। बैठक […]

You May Like