ग्वालियर में एक मई से तिघरा बांध से रोज पानी सप्लाई किया जाएगा

ग्वालियर: एक मई से तिघरा बांध से ग्वालियर में रोज पानी सप्लाई किया जाएगा।गर्मी के मौसम को देखते हुए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। आम जनों के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी पीने के पानी की परेशानी न हो, इसके लिये रणनीति बनाकर कार्य किया जाएगा। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल प्रबंधन के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए।

बैठक में उद्यानिकी एवं सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व सांसद भारत सिंह कुशवाह उपस्थित थे। सिलावट ने कहा कि ग्वालियर शहर में पेयजल वितरण व्यवस्था के लिये तिघरा जलाशय में पर्याप्त पानी उपलब्ध होने के कारण एक मई से शहर में प्रतिदिन पेयजल वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए शहर के सभी 66 वार्डों में पेयजल की परेशानी न हो, इसके लिए पुख्ता रणनीति बनाकर कार्य किया जाए। जहाँ आवश्यक हो वहाँ टैंकर के माध्यम से भी आम जनों को पेयजल उपलब्ध कराया जाए।

Next Post

ग्वालियर में एन डी ए और सीडीएस परीक्षा शुरू, सभी 20 केंद्रों पर सख्त सुरक्षा, कंट्रोल रूम से निगरानी

Sun Apr 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: ग्वालियर में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कम्बाइंड डिफेंस सर्विस और नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षाएं आज रविवार को दो सत्रों में आयोजित की जा रही है। दोनों परीक्षाओं में कुल 5976 अभ्यर्थी शामिल हों […]

You May Like

मनोरंजन