बास्केटबॉल में बीसीआई क्लब एवं वॉलीबॉल में जैसी मिल ने की जीत हासिल

ग्वालियर:आनंद उत्सव 2025 के अंतर्गत आज जैसी मिल स्कूल के पीछे स्पोर्ट्स कंपलेक्स मैं विभिन्न पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें उत्साह के साथ बच्चों एवं महिलाओं ने भाग लिया और अपने खेल का प्रदर्शन कर सबको आनंदित किया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पार्षद श्रीमती मीरा मानसिंह राजपूत, उपायुक्त डॉक्टर सुनील चौहान, उत्तम जखेनिया, सहायक खेल अधिकारी जितेंद्र यादव, नमन कौरव एवं कार्यक्रम का संचालन सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा ने किया।

इसके साथ ही हेमंत त्रिवेदी जिला संपर्क व्यक्ति आनंद विभाग, मास्टर ट्रेनर सुश्री भारती शाक्य, सुश्री प्रेमांजलि त्रिवेदी,आनंदम सहयोगी श्री ऋषिकेश वशिष्ठ ,सुश्री रेखा श्रीवास्तव ,रेशमा बानो हाशमी, शिव कुमारी लोधी आदि उपस्थित रहे।जेसी मिल स्कूल के पीछे नवनिर्मित स्पोर्ट्स कंपलेक्स खेल मैदान में आनंद उत्सव 2025 के तहत विभिन्न पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया

बास्केटबाल खेल में दो टीमों ने भाग लिया , एक बीसीआई क्लब एवं दूसरी जेसी मिल स्कूल, दोनों टीमों के युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन कर सबको आनंदित किया और बीसीआई क्लब ने जेसी मिल स्कूल को हराकर विजयी हुई। इसके बाद बॉलीबॉल में जे सी मिल स्कूल ने बीसीआई क्लब को हराकर विजय प्राप्त की।इसके बाद महिलाओं के पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर आनंद के साथ सभी खेलों का आनंद लिया।

Next Post

ग्रीन नायबरहुड के जरिए धूल नियंत्रण के लिए कलेक्टर एवं निगम आयुक्त ने किया शहर भ्रमण

Mon Jan 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर : एजी ऑफिस रेलवे ओवरब्रिज से पहले की सड़क को एक हफ्ते के अंदर समुचित ढंग से मोटरेबल बनाएं, जिससे इस रोड से सुगमता से वाहन निकल सकें। साथ ही धूल भी न उड़े। इस आशय […]

You May Like

मनोरंजन