इसके साथ ही हेमंत त्रिवेदी जिला संपर्क व्यक्ति आनंद विभाग, मास्टर ट्रेनर सुश्री भारती शाक्य, सुश्री प्रेमांजलि त्रिवेदी,आनंदम सहयोगी श्री ऋषिकेश वशिष्ठ ,सुश्री रेखा श्रीवास्तव ,रेशमा बानो हाशमी, शिव कुमारी लोधी आदि उपस्थित रहे।जेसी मिल स्कूल के पीछे नवनिर्मित स्पोर्ट्स कंपलेक्स खेल मैदान में आनंद उत्सव 2025 के तहत विभिन्न पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया
बास्केटबाल खेल में दो टीमों ने भाग लिया , एक बीसीआई क्लब एवं दूसरी जेसी मिल स्कूल, दोनों टीमों के युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन कर सबको आनंदित किया और बीसीआई क्लब ने जेसी मिल स्कूल को हराकर विजयी हुई। इसके बाद बॉलीबॉल में जे सी मिल स्कूल ने बीसीआई क्लब को हराकर विजय प्राप्त की।इसके बाद महिलाओं के पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर आनंद के साथ सभी खेलों का आनंद लिया।