महापौर ने किया विधानसभा एक के वार्ड चार का निरीक्षण

 

*स्थानीय नागरिकों के साथ किया स्वच्छता का संवाद*

 

*महपौर द्वारा कचरा करने वालो पर सख्ती से चालनी कार्यवाही के निर्देश भी दिए*

 

इंदौर ।पाँच फ़रवरी को हमारे कार्यकाल के ढाई वर्ष पूर्ण हुए है और हमने अभी तक क्या किए है उसके रिपोर्ट कार्ड लेकर आपके बीच में है इस ढाई साल में पानी की पाइप लाइन हो ड्रेनेज लाइन हो सड़क हो गार्डन की सुंदरता नगर निगम के दस्तावेजों का डिजिटलाइजेशन हो ग्रीनरी हो लाइट्स हो सोलर हो हर क्षेत्र में काम किया है जो आगामी 2047 के भविष्य के इंदौर को तैयार करेगा,यह बात महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा विधानसभा एक के वार्ड चार में स्वच्छता निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों के साथ चर्चा में कही।

 

दरअसल महापौर पुष्यमित्र भार्गव स्वच्छता को लेकर लगातार दौरे कर रहे है इसी क्रम में महापौर द्वारा आज विधानसभा एक के वार्ड चार का दौरा किया साथ ही स्थानीय नागरिकों के साथ टाउन हाल मीटिंग की जिसमे नागरिकों से वार्ड का फीड बैक लिया और आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी भी सांझा की, इस अवसर पर स्थानीय पार्षद बरखा नितिन मालू सहित झोनल अधिकारी पल्लवी पाल भी सम्मिलित हुए। महापौर द्वारा स्थानीय नागरिकों से चर्चा कर कहा कि अपने घर से ई वेस्ट निकालिए और जिसके घर से ज़्यादा ई वेस्ट निकलेगा उन्हें पार्षद द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। हमने स्वच्छता में इंदौर को नम्बर वन बनाया है अब हमे ई वेस्ट घर से निकलने में भी इंदौर को नम्बर वन बनाना है वहीं इसे सोशल मीडिया पर पर शेयर करे । महापौर ने नागरिकों से पूछा की कचरा गाड़ी टाइम पर आती है या नहीं जिस पर रहवासियो ने कहा की की सफ़ाई और कचरा गाड़ी टाइम से काम करती है महापौर ने कहा की कॉलोनी की समिति फरवरी महीने में अपनी कालोनी में स्वच्छता को लेकर क्या एक्टिविटी करें, क्यूंकि इंदौर का देश भर में सफ़ाई में नंबर वन आने का सबसे बड़ा कारण नागरिकों की सहभागिता है ,इंदौर ही जो 90 प्रतिशत कचरा सेग्रीगेट करते है बाक़ी शहरों में यह आकड़ा चालीस प्रतिशत है महापौर द्वारा नागरिकों से चर्चा के दौरान कहा कि सिटीजन फीडबैक सबसे बड़ी ताक़त है।यह बात जायदा से जायदा लोगो तक पहुंचाना है, एक काम में हम थोड़ा पीछे है वो है खुले में थूकने वालो को नहीं रोक पाना हम सभी को इस दिशा में काम करना होगा।महापौर ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की कचरा करने वालो पर सख्ती से चालानी कार्रवाई करें , चर्चा के बाद एक स्किट के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया।

Next Post

बाल गृह से भागा एक बालक पकड़ाया, सात फरार

Thu Feb 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। गोकलपुरबाल संप्रेषण गृह से भागे सात नाबालिग बच्चों का पुलिस अब तक सुराग नहीं जुटा पाई है। हालांकि एक बालक को जरूर तिलवारा पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि बाकी की तलाश जारी है। पुलिस की […]

You May Like