अमेरिका का परिषद के सदस्य के रुप में कार्यकाल समाप्त हो गया: यूएनएचआरसी

जिनेवा,07 फरवरी (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) ने गुरुवार को कहा कि एक जनवरी 2025 से अमेरिका का परिषद के सदस्य के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया है। वह अब उस अंतर-सरकारी निकाय से अलग होने के लिए अयोग्य हो गया है जिसका वह अब हिस्सा नहीं है।

यूएनएचआरसी के प्रवक्ता पास्कल सिम ने एक बयान में कहा, ”रिकॉर्ड के लिए अमेरिका एक जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2024 तक मानवाधिकार परिषद का सदस्य था। एक जनवरी 2025 से अमेरिका अब मानवाधिकार परिषद का सदस्य नहीं है और स्वतः ही पर्यवेक्षक राष्ट्र बन गया है जैसे कि 193 संयुक्त राष्ट्र सदस्य देश जो परिषद के सदस्य नहीं हैं। परिषद का पर्यवेक्षक राज्य किसी अंतर-सरकारी निकाय से अलग नहीं हो सकता जिसका वह अब हिस्सा नहीं है।”

 

Next Post

नगर निगम में नियमों को अनदेखा कर दे रहे पदोन्नति

Fri Feb 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हाईकोर्ट ने रोक बरकरार रखते हुए दिये संयुक्त रूप से सुनवाई के आदेश जबलपुर। पदोन्नति के संबंध में हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश का परिपालन नही किये जाने को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की […]

You May Like

मनोरंजन