टेपा सम्मेलन में सम्मानित होना मेरा सौभाग्य : एहसान कुरैशी

उज्जैन: एहसान कुरैशी प्रख्यात हास्य व्यंग्य कवि का टेपा सम्मेलन में प्रथम बार उज्जैन में आगमन हुआ । नवभारत उज्जैन के ब्यूरो प्रमुख भूपेन्द्र भूतड़ा ने उनसे चर्चा की । चर्चा में उन्होंने बताया की मेरा सोभाग्य है कि इस वर्ष 52 वे टेपा सम्मेलन में मुझे सम्मानित किया जा रहा है । मध्यप्रदेश के सिवनी में एहसान कुरेशी का जन्म हुआ । 1995 से हास्य व्यंग्य में सक्रिय हुए ।

वर्ष 2007 में मुम्बई से गोवा, हनुमान भक्त ,2010 में भावनाओं को समझो 2012 धरना अनलिमिटेड 2015 एक पहली 2017 कपिल शर्मा शो 2019 विग बास दोस्त टेलीविजन आदि में आपकी भूमिका रही।25 वर्षों से ज्यादा सालो से स्टेज प्रस्तुति आपकी प्रसिद्धि का कारण रहा है । एहसान कुरेशी चुटकुलों के लिए जाने जाते हैं जो की राजनितिक व्यंग्य ओर सामाजिक मुद्दों पर केन्द्रित होते हैं ।”ममता का महकता हुआ गुलज़ार है औरत, बदले पे उतर आए तो तलवार है औरत”यहाँ चेहरे नही इंसान पढें जाते हैं, मजहब नहीं ईमान पढ़े जाते हैं ,ये देश इसलिए महान है दोस्तों, यहा एक साथ गीता और कुरान पढ़ें जाते हैं । आदि
आपकी प्रमुख रचनाएँ हैं ।

Next Post

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

Tue Apr 1 , 2025
लखनऊ 01 अप्रैल (वार्ता) पंजाब किंग्स ने मंगलवार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 13वें मुकाबले में टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्याण लिया। अय्यर ने कहा […]

You May Like