ग्वालियर: भिंड-ग्वालियर सिक्स लेन हाईवे की शीघ्र मंजूरी और प्रत्येक तहसील में गौ अभ्यारण की स्थापना की मांग को लेकर आज गुरुवार को विशाल जन जागरण धर्म यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा चंबल पुल से प्रारंभ हुई एवं ग्वालियर स्थित रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर समाप्त होगी। यात्रा चंबल नदी का पूजन से शुरू हुई।
यहां सौ से अधिक वाहनों से संत व समाज सेवी एकत्र होकर चल रहे हैं। धर्म यात्रा की शुरुआत सुबह करीब नौ बजे हुई। यात्रा में करीब दो सौ संत शामिल हैं। इस यात्रा में तीन सौ से अधिक लोग शामिल हैं। ये यात्रा ग्वालियर के रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर शाम को पहुंचेगी।
यहां पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।मेहगांव, गोहद और मालनपुर होते हुए ग्वालियर पहुंचेगी ये यात्रा बरही, फूप, भिंड, मेहगांव, गोहद और मालनपुर होते हुए ग्वालियर पहुंचेगी। ये यात्रा हाईवे होकर निकाली जाएगी। इस यात्रा के दौरान संत समाज के लोग नगरीय सीमा में पैदल पैदल रामनाम संकीर्तन करते हुए चल रहे हैं। यात्रा का स्वागत जगह जगह क्षेत्रीय लोगों द्वारा किया जा रहा है।
