काकीनाडा, 10 अगस्त (वार्ता) 15वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 में हरियाणा और झारखंड के बीच सोमवार को खिताबी भिड़ंत होगी।
आज यहां खेले गये दिन के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा ने छत्तीसगढ़ हॉकी को 3-0 से हराया। हरियाणा की कप्तान शशि काशा ने (आठवें) मिनट में गोलकर पहले क्वार्टर में ही अपनी टीम को बढ़त दिला दी। दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ कड़ी टक्कर दे रही थीं, लेकिन सुप्रिया ने (45वें और 47वें मिनट) आखिरी क्षणों में लगातार दो गोल करके गतिरोध तोड़ा। इसी के साथ हरियाणा ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।
वहीं दिन के दूसरे सेमीफाइनल में झारखंड ने उत्तर प्रदेश को 3-0 से हराया। स्वीटी डुंगडुंग ने (13वें मिनट) पहले क्वार्टर में पहला गोल किया, जिसके बाद रीना कुल्लू (56वें मिनट) और कप्तान रजनी केरकेट्टा ने (59वें मिनट) स्कोर में और इजाफा करते हुए टीम को खिताबी मुकाबले में पहुंचा दिया।
छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की टीमें तीसरे स्थान के लिए मुकाबला करेगी।
