जमीनी विवाद के चलते परिवार के लोगो ने दिया वारदात को अंजाम
नवभारत न्यूज
रीवा, 26 मार्च, शहर के बिछिया थाना अन्तर्गत दूध व्यापारी की आधा दर्जन लोगो ने मिलकर हत्या कर दी. दूध बेच कर घर वापस जा रहे व्यापारी को उमरी मोड़ के पास पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया. जमीनी विवाद के चलते परिवार के लोगो ने ही वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने परिजनो के आरोप के बाद कई संदेहियो को पूंछताछ के लिये हिरासत में लिया है. फिलहाल हत्या का प्रकरण दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखईया गांव निवासी छोटेलाल यादव 55 वर्ष शहर में दूध बेचने के बाद रात 9 बजे घर वापस जा रहे थे. जब वह उमरी मोड़ के पास पहुंचे तो पहले से घात लगाए बैठे आधा दर्जन आरोपियो ने लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने कई लोगो को हिरासत में लिया है, फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है. पीएम के बाद शव परिजनो को सौप दिया गया.