डॉक्टर के गले से चेन छीनकर भागे बदमाश, ऑटो चालक की तलाश जारी

भोपाल,26 मार्च राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने एक बदमाश ने एक डॉक्टर के गले से सोने की चेन छीन ली और एक ऑटो में बैठकर फरार हो गया। पुलिस ने ऑटो नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और ऑटो चालक की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर आदित्य, जो चिरायु मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं, मंगलवार देर रात आदित्य अपने मित्र से मिलने मिसरोद इलाके में गया था। जिसके बाद तड़के करीब पौने तीन बजे वापस लौटते समय वह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने रुके और एक दुकान पर नाश्ता करने लगा। नाश्ता करने के बाद वह अपनी गाड़ी के पास जाने लगा, तभी पीछे से आए एक बदमाश ने उनके गले से सोने की चेन खींच ली और पहले स्टार्ट खड़े ऑटो में बैठकर भाग निकला। इस दौरान डॉक्टर आदित्य ने ऑटो का नंबर देख लिया था। पुलिस ने ऑटो नंबर के आधार पर चालक और बदमाश के खिलाफ हबीबगंज थाने जा कर शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऑटो नंबर के आधार पर उसके मालिक से संपर्क किया गया तो पता चला कि उसने पांच सौ रुपये रोजाना के हिसाब से अपना ऑटो किराए पर चलाने के लिए दिया है। पुलिस को ऑटो ड्राइवर की जानकारी मिल गई है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पता चल पाएगा कि किस बदमाश ने डॉक्टर के गले से चैन खींची थी। लूटी गई चेन की कीमत 80 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Post

पोलो ग्राउंड स्थित जमीन का होगा विकास, नगर निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण

Wed Mar 26 , 2025
इंदौर : इंदौर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने आज शहर के मध्य क्षेत्र पोलो ग्राउंड में फर्स्ट बटालियन के सामने जमीन का निरीक्षण किया। इस 12.880 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर नगर निगम द्वारा भव्य उद्यान, तालाब निर्माण एवं योग सेंटर, पाथवे से जुड़ी आधुनिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। […]

You May Like