महाराष्ट्र में कब्र या मजार को क्षति पहुंचाना ठीक नहीं: मायावती

लखनऊ 18 मार्च (वार्ता) नागपुर में हुयी हिंसक झड़प पर चिंता व्यक्त करते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि महाराष्ट्र में किसी भी कब्र अथवा मजार को क्षति पहुंचाना ठीक नहीं है और महाराष्ट्र सरकार को हिंसा के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरुरत है।

सुश्री मायावती ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया “ महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मज़ार आदि को क्षति पहुँचाना व तोड़ना ठीक नहीं, क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शान्ति व सौहार्द आदि बिगड़ रहा है। सरकार ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं, जो ठीक नहीं।”

गौरतलब है कि औरंगजेब कब्र विवाद को लेकर सोमवार देर रात नागपुर के महल इलाके में हिंसा भड़क उठी थी। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने औरंगजेब का पुतला फूंका था जिसके बाद अफवाह फैली कि प्रदर्शनकारियों ने पुतले के साथ एक धार्मिक पुस्तक जलाई है। इससे दो पक्षों में पथराव हुआ। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है।

 

Next Post

आरटीई की होगी समीक्षा, दूर की जाएंगी अनियमितताएं : नीतीश

Tue Mar 18 , 2025
पटना, 18 मार्च (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री एवं अधिकारियों को शिक्षा के अधिकार (आरटीई) से जुड़े मुद्दों पर गौर करने का निर्देश दिया और आश्वासन देते हुए कहा कि आरटीई की समीक्षा के बाद अनियमितताओं को दूर किया जाएगा। श्री कुमार ने मंगलवार को विधानसभा […]

You May Like