फिल्म 120 बहादुर का नया गाना ‘मैं हूं वो धरती मां’ रिलीज

मुंबई, 19 नवंबर (वार्ता) एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ की आने वाली फिल्म 120 बहादुर का नया गाना ‘मैं हूं वो धरती मां’ रिलीज हो गया है।
मैं हूँ वो धरती माँ, गाने को अमित त्रिवेदी ने बड़ी खूबसूरती से बनाया है, और मशहूर जावेद अख्तर ने इसके दिल छू लेने वाले बोल लिखे हैं। इस गाने को क्वीन ऑफ़ डायनामिक्स कहे जाने वाली श्रेया घोषाल ने गाया है, जो अपनी सुरीली आवाज़ में देशभक्ति और अपनी मिट्टी के प्यार को साफ महसूस करवाती हैं। फिल्म के उस भाव को ध्यान में रखते हुए, जिसमें सैनिक देश की इज़्ज़त के लिए अपनी जान देते हैं, ये गाना हर उस जवान को दिल से सलाम करता है जिसने देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए अपना जीवन दिया।
फि ल्म 120 बहादुर 1962 के युद्ध में लड़ी गई मशहूर रेजांग ला की लड़ाई में भारतीय सेना की 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों की अद्भुत वीरता को दिखाती है। फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी (पीवीसी) की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर हर मुश्किल का सामना किया और भारतीय सेना के इतिहास की सबसे यादगार लड़ाइयों में से एक में बहादुरी की मिसाल पेश की।
फिल्म 120 बहादुर का निर्देशन रजनीश ‘रेज़ी’ घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Next Post

एम्बुलेंस से कर रहे रहे गौवंश की तस्करी, पुलिस ने पकड़े 10 गौवंश

Wed Nov 19 , 2025
मुलताई। तस्करों द्वारा अब एम्बुलेंस से गौवंश तस्करी की जा रही है।बुधवार को मासोद चौकी पुलिस द्वारा मुलताई की ओर से महाराष्ट्र के कत्लखाने की ओर जा रही एंबुलेंस को पकड़कर तलाशी की गई तो एम्बुलेंस में क्रूरता पूर्वक 5 बैल,4 गाय एवं 1 बछिया क्रूरता पूर्वक बंधी हुई थी। […]

You May Like