पेंशन की फूटी कौड़ी दिए बिना गुडबाय नहीं किया जा सकता

 

हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी

 

जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक जैन की एकलपीठ ने अपने एक आदेश में तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि 45 वर्ष सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए सफाई कर्मी को पेंशन की फूटी कौड़ी दिए बिना गुडबाय नहीं किया जा सकता। एकलपीठ ने नगर पालिका दमोह की योगदान नहीं, तो पेंशन नही, की रवायत पर करारी फटकार लगाते हुए दिवंगत सफाई कर्मी की विधवा के हक में एक माह के भीतर छह प्रतिशत ब्याज सहित पेंशन जारी किए जाने का राहतकारी आदेश पारित कर दिया। यही नहीं 12 प्रतिशत ब्याज सहित ग्रेच्युटी राशि भी दिए जाने का आदेश सुनाया है।

याचिकाकर्ता दिवंगत सफाई कर्मी पुरुषोत्तम मेहता की दमोह निवासी विधवा सोमवती बाई वाल्मीकि की ओर से अधिवक्ता संजय कुमार शर्मा, असीम त्रिवेदी और रोहिणी प्रसाद शर्मा ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि इस मामले में नगर पालिका, दमोह के सभी तर्क दरकिनार किए जाने योग्य हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सब मनमानी को इंगित करते हैं। जिसके बाद न्यायालय ने उक्त टिप्पणी करते हुए निर्देश जारी किये है।

Next Post

हस्तिनापुर में चले फरसे-कुल्हाड़ी, 7 घायल

Mon Mar 17 , 2025
*स्कूटी टकराने को लेकर विवाद खूनी संघर्ष में बदला, दोनों पक्षों पर पर केस दर्ज* ग्वालियर। पैदल जा रहे युवक को स्कूटी से टक्कर लगने के बाद हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। कुछ ही मिनटों में दोनों पक्षों से कई लोग कुल्हाड़ी और फरसे लेकर आ गए, जिसके […]

You May Like