
भोपाल।कोलार पुलिस पिछले 30 घंटे से अधिक समय से अज्ञात मानव अंग की शिनाख्त करने में जुटी है. डीमार्ट के पीछे साउथ एक्सटेंशन में एक विवादित प्लाट के पानी से भरे गड्ढे में मानव अंग मिलने के बाद पुलिस लगातार खोजबीन करने में जुटी है. शव सर, धड़ और हाथ की तलाश की जा रही है. डीसीपी मयूर खंडेलवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटना स्थल पर मौजूद रहे.
पुलिस सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि पूरे इलाके में डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम पहुँचकर जांच में जुटी है. घटना स्थल के पास से पुलिस को एक पर्स भी बरामद हुआ है. जिसमें कुछ कागजात पुलिस को नजर आए हैं. घटना कब, क्यों, किसके साथ हुई. इसको लेकर पुलिस की टीम अधिकारियों की निगरानी में काम कर रही है. फिलहाल घटना को लेकर किसी भी तरह की औपचारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है.
अब तक कि मिली जानकारी में यह बात सामने आई है कि घटना स्थल के पास कुछ बच्चे खेलते हुए पानी भरे गढ्ढे की तरफ गए थे. जहां बच्चों को मानव अंग दिखा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को अंदेशा था कि शव के अन्य अंग भी गढ्ढे में होंगे. इसके लिए पुलिस ने पूरी रात पानी इंजन चलाकर गढ्ढे को खाली कराया. गढ्ढे में कोई अन्य मानव अंग नहीं मिलने से पुलिस को निराशा हाथ लगी. अज्ञात शव को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना स्थल के पास मिली बोरी में किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या के बाद शव के टुकड़े करके फेंके. बरामद मानव अंग से यह जानकारी सामने आई है कि 15 से 20 दिन पहले की यह घटना हो सकती है. पुलिस इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद बड़ा सुराग पुलिस के हाथ लग सकता है. पुलिस हर छोटे-बड़े साक्ष्य जुटाने में लगी है. मामले में सर्चिंग अभियान जारी है.
