रेलवे एसपी की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे शुक्ला

इंदौर: इंदौर बायपास पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. रेलवे एसपी पदमविलोचन शुक्ला जिस समय रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, जब एक ट्रक ने उनके सरकारी वाहन को जोरदार टक्कर मार दी.घटना सुबह फोनिक्स मॉल के पास हुई. बताया गया कि रेलवे एसपी पदमविलोचन शुक्ला अपने सरकारी वाहन से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे.

उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को सीधी टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन एसपी शुक्ला पूरी तरह सुरक्षित रहे, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया. प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है. एसपी रेलवे को कोई चोट नहीं आई है और वे पूरी तरह स्वस्थ हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Next Post

महाराणा प्रताप अस्पताल में महिला का पर्स चोरी, सीसीटीवी से तलाश में जुटी पुलिस

Fri Oct 31 , 2025
इंदौर: बाणगंगा थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप अस्पताल के अंदर दिनदहाड़े एक महिला का पर्स चोरी हो गया. वारदात उस समय हुई जब महिला अपने स्टाफ के साथ लंच कर रही थी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया हैथाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि फरियादिया 64 […]

You May Like