इंदौर: इंदौर बायपास पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. रेलवे एसपी पदमविलोचन शुक्ला जिस समय रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, जब एक ट्रक ने उनके सरकारी वाहन को जोरदार टक्कर मार दी.घटना सुबह फोनिक्स मॉल के पास हुई. बताया गया कि रेलवे एसपी पदमविलोचन शुक्ला अपने सरकारी वाहन से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे.
उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को सीधी टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन एसपी शुक्ला पूरी तरह सुरक्षित रहे, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया. प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है. एसपी रेलवे को कोई चोट नहीं आई है और वे पूरी तरह स्वस्थ हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
