
इंदौर. अतिरिक्त महाधिवक्ता आनंद सोनी ने रविवार एमवाय अस्पताल के आईएचवीटी विभाग अंतर्गत संचालित ब्लड बैंक में रक्तदान कर समाज सेवा का एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया. उन्होंने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है. प्रत्येक व्यक्ति को मानवता और समाज की सहायता के लिए नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए.
सोनी का रक्तदान एमवाय अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. अशोक यादव तथा आईएचवीटी विभाग के प्रमुख के निर्देशन में संपन्न हुआ. इस अवसर पर डीन डॉ. अरविन्द घनघोरिया ने सोनी के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा, हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई लोगों की जिंदगी बचा सकता है. रक्तदान का महत्व तब और गहराई से समझ में आता है जब हमारा कोई प्रियजन जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा होता है. डॉ. घनघोरिया ने आगे कहा कि रक्तदान न केवल दूसरों को जीवनदान देता है, बल्कि स्वयं को भी गहरी आत्मसंतुष्टि का अनुभव कराता है.
