19 हजार नव नामांकित अधिवक्ताओं को शासन की राशि का इंतजार

सबीसी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शीघ्र राशि की मांग

जबलपुर: मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के चेयरमैन राधेलाल गुप्ता व वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी ने नव नामांकित करीब उन्नीस हजार अधिवक्ताओं को अब तक शासन की राशि न मिलने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शीघ्र अतिशीघ्र नव नामांकित अधिवक्ता को मिलने वाली बारह हजार रुपये की राशि प्रदान किये जाने पर बल दिया है।

एसबीसी के वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी ने बताया कि परिषद में नवनामांकित अधिवक्तागणों को अधिवक्ता कल्याण योजना 2012 के अंतर्गत अखिल भारतीय बार परीक्षा (एआईबीई) उत्तीर्ण करने पर शासन की 12 हजार की राशि वकालत व्यवसाय प्रारंभ किये जाने हेतु प्रदाय की जाती है। लेकिन परिषद को एआईबीई के 14 वें एग्जाम तक का ही पैसा प्राप्त हुआ है। मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद को 15, 16, 17 व 18 वें एआईबीई एग्जाम में उत्तीर्ण उर्तीण कुल 18988 अधिवक्तागणों की राशि प्राप्त नहीं हुई है। जो कि कुल देय राशि 22 करोड़ 78 लाख 56 हजार है।

श्री सैनी ने बताया कि विधि और विधायी कार्य विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल 22 फरवरी 2025 को अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें कि पंद्रहवें एग्जाम में उत्तीर्ण 4595 अधिवक्ताओं में से 3700 अधिवक्ताओं हेतु राशि स्वीकृत की गई है, लेकिन उक्त राशि आज दिनांक तक परिषद को प्राप्त नहीं हुई। पत्र में कहा गया है कि नवनामांकित अधिवक्तागणों को शुरूआती दौर पर अत्यंत आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिस हेतु 18988 अधिवक्तागणों की राशि 12 हजार रूपये की राशि शीघ्र अति शीघ्र प्रदाय की जाये।

Next Post

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: 1158 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

Sat Mar 8 , 2025
खंडवा: मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह/निकाह योजना के तहत शुक्रवार, 7 मार्च को जनपद पंचायत पंधाना में भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में कुल 1,158 जोड़ों ने विवाह के पवित्र बंधन में बंधकर अपने नए जीवन की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से दी बधाई समाजसेवी […]

You May Like