मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: 1158 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

खंडवा: मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह/निकाह योजना के तहत शुक्रवार, 7 मार्च को जनपद पंचायत पंधाना में भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में कुल 1,158 जोड़ों ने विवाह के पवित्र बंधन में बंधकर अपने नए जीवन की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से दी बधाई
समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास, भोपाल स्थित समत्व भवन से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में सहभागिता की और नवविवाहित दंपतियों को सुखद, मंगलमय व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।सामूहिक विवाह समारोह में हिंदू जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे लिए। जबकि मुस्लिम जोड़ों का निकाह इस्लामिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ। विवाह प्रक्रिया को विधि-विधान से संपन्न कराने के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई।
जोड़ों को मिली 49 हजाररुपए की आर्थिक सहायता
जनपद पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को 49 हजार रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा बन रही है, जिससे समाज में सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक एकता को भी बल मिल रहा है।
अतिथियों की उपस्थिति
प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नारायण सिंह कुशवाहा, मंत्री (सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, मध्य प्रदेश शासन) उपस्थित रहे। खंडवा विधायक कंचन तनवे, पंधाना विधायक छाया मौरे, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे,महापौर अमृता अमर यादव,भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, सुनील जैन सहित प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर ऋषभ गुप्ता,पुलिस अधीक्षक मनोज राय, जिला पंचायत सीईओ नागार्जुन बी. गौड़ा, जनपद पंचायत पंधाना सीईओ सुरेशचंद्र टेमने और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।अंत में इस भव्य आयोजन में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए सभी अतिथियों ने उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।

Next Post

होलिया रंग उड़ाने को तैयार कुदरत, ग्रामीण क्षेत्र में खिली पलाश की लालिमा

Sat Mar 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन: थोड़ी सर्दी, थोड़ी गर्मी के बीच ठंडी हवा के झोंके, फागुन की मस्ती, ग्रामीण क्षेत्र में टेसू के फूलों की लालिमा होलिया रंग उड़ाने को तैयार है। तीज त्योहारों की परंपराओं की मनुष्य भले अनदेखी कर […]

You May Like

मनोरंजन