नयी दिल्ली, 17 सितंबर (वार्ता) थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति अगस्त 2024 में चार महीने के निचले स्तर 1.31 प्रतिशत पर आ गई।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “ अगस्त 2024 (अगस्त 2023 की तुलना में) के लिए अखिल भारतीय थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर 1.31 प्रतिशत है। जुलाई 2024 में यह 2.04 प्रतिशत और जून 2024 में यह 3.43 प्रतिशत रही थी।
अगस्त 2024 में थाेक मुद्रास्फीति चार महीने के निचले स्तर 1.31 प्रतिशत पर आने में ईंधन और बिजली, कोर (गैर-खाद्य विनिर्माण) और कच्चे पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस उप-समूहों ने जुलाई 2024 की तुलना में महीने में मुख्य थोक महंगाई को 70 आधार अंक तक कम करने में मदद की है।
अगस्त 2024 में खाद्य पदार्थाें की महंगाई 3.26 प्रतिशत रही है जबकि जुलाई 2024 में यह 3.55 प्रतिशत रही थी।