भोपाल। रंग पंचमी पर्व के मौके पर सामान्य प्रशासन विभाग ने स्थानीय अवकाश घोषित किया है। राजधानी भोपाल के अलावा प्रदेश के 5 अन्य जिलों में भी अवकाश घोषित किया गया है. 19 मार्च को रंग पंचमी का पर्व धूम धाम से मनाया जाता है. जिसके चलते भोपाल में स्थानीय अवकाश के आदेश जारी किया गया है. रंग पंचमी पर वल्लभ भवन सहित सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. पंजीयन कार्यालय में भी अवकाश के चलते जमीन की रजिस्ट्री के कार्य नहीं होंगे. इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज और बैंक में छुट्टी रहेगी।
भोपाल के अलावा विदिशा, रतलाम, इंदौर और उज्जैन जिलों के कलेक्टर ने स्थानीय अवकाश के आदेश जारी किये है. सामान्य प्रशासन विभाग ने 19 मार्च को रंगपंचमी छुट्टी घोषित की है। रंगपंचमी का पर्व होली पर्व की तरह ही महत्वपूर्ण तरीके से मनाया जाता है. इस उत्सव के दिन में लोग अपने घरों से निकलकर आपसी भाईचारा का संदेश देते हुए अबीर गुलाल के साथ खेलते है. घरों में लोग पारम्परिक तरीके से अपने इष्ट देव की पूजा पाठ करते हुए रंगोली बना कर सजावट करते हैं.