नवरात्रि पर्व: मंदिरों पर दर्शन की लंबी कतार

  • पांडालों में विराजित हुई माता रानी

इंदौर. मां दुर्गा की आराधना का दस दिवसीय पर्व शारदेय नवरात्र सोमवार को घट (कलश) स्थापना के साथ शुरु हो गए. घरों के साथ ही सार्वजनिक पंडालों में माता के कलश एवं मूर्ति स्थापना को लेकर उत्सवी माहौल रहा. शहर के प्रमुख मंदिरों बिजासन, अन्नपूर्णा, हरसिद्धि सहित अन्य मंदिरो ंमें भी दर्शनों के लिए श्रद्धाुलओं की भीड़ लगी रही. शहर में हर ओर माता के भजन और जयकारें गूंजते रहे. दस दिनों तक शहर माता की आराधान में डूबा रहेगा.

नवरात्रि पर्व में प्राचीन बिजासन माता, अन्नपूर्णा माता, स्वदेशी मिल काली मंदिर, कालिका माता मंदिर खजराना, माता मंदिर इंदौर वायर हाउस के पास दर्शन करने सोमवार को अलसुबह से लगी लम्बी कतारें लगने लगी. ब्रह्म मुहूर्त में माता रानी का पूजन हुआ और फिर श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया तथा सुगंधित वातावरण में नागरिकों ने माता रानी के दर्शन किए। नवरात्रि के प्रथम दिन माता रानी का आकर्षक श्रंगार किया गयाय वहीं, सोमवार सुबह से देरशाम तक अलग- अलग मुहुर्त में माता की स्थापना की गई. सार्वजनिक पंडालों में विभिन्न स्वरुपो ंमें माता की बड़ी मूर्तियां स्थापित की गई, जिसके चलते दिनभर शहर में शोभायात्रा के रुप में माता की मूर्तियों को पंडाल तक ले जाया गया. दिनभर भजन-कीर्तन, आराधना व स्तुति के साथ मां शक्ति के घर में विराजने की प्रार्थना का दौर चलता रहा. वहीं, शहर में सभी मोहल्लो, कालोनियों में माता की स्थापना कर गरबा पंडाल सजाए गए हैं। जहां रोजाना रात को बालिकाओं द्वारा रंगारंग गरबों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी.

 

Next Post

वार्ड 79: सीवरेज लाइन नहीं होने से फैल रही गंदगी

Tue Sep 23 , 2025
इंदौर. सीवरेज लाइन चोक होना या चेंबर ओवरफ्लो होने की समस्या आज भी शहर के कई क्षेत्रों में बनी हुई है लेकिन कई ऐसे क्षेत्र है जहां सीवरेज लाइन पिछले बीस वर्षों में आज तक नहीं डाली गई. मामला वार्ड क्रमांक 79 से जुड़ा हुआ है. हवा बंगले से डेढ़ […]

You May Like