इंदौर. सीवरेज लाइन चोक होना या चेंबर ओवरफ्लो होने की समस्या आज भी शहर के कई क्षेत्रों में बनी हुई है लेकिन कई ऐसे क्षेत्र है जहां सीवरेज लाइन पिछले बीस वर्षों में आज तक नहीं डाली गई.
मामला वार्ड क्रमांक 79 से जुड़ा हुआ है. हवा बंगले से डेढ़ किलोमीटर दूर शहर की आखिरी सीमा पर अहिर खेड़ी क्षेत्र स्थित है. यह गांव पहले पंचायत में आता था लेकिन पिछले कुछ वर्षों से नगर निगम की सीमा में आ चुका है. क्षेत्र काफी बड़ा है. इसी अहीर खेड़ी क्षेत्र में कच्ची बस्ती मौजूद है. तीस वर्ष पुरानी इस बस्ती में विकास का बड़ा अभाव देखने को मिला है. सीवरेज लाइन की बात की जाए तो आज तक यहां पर सीवरेज लाइन का कार्य नहीं किया गया. घरों के बाथरूम का पानी या तो गड्ढे में जमा किया जाता है या फिर नाली के द्वारा खुले मैदान में छोड़ दिया जाता है. इस कारण क्षेत्र में गंदगी फैलती है और इस गंदगी से उठने वाली कई तरह की समस्याओं से लोग परेशान हैं. बस्ती के लोग अपने क्षेत्र में सीवरेज लाइन के कार्य की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर अधिकांश महिलाओं ने आगे आकर बात की है.
इनका कहना है…
हमें इस सुविधा से वंचित रखा जा रहा है. जबकि शहरभर के दूसरे क्षेत्रों में सीवरेज लाइन का कार्य किया गया. नगर निगम को सभी के लिए एक समान विकास कार्य करना चाहिए.
– संगीता पवार
जब घरों के बाथरूम का पानी बहकर खुले मैदान में जाता है तो उस गंदगी से मच्छर होते है. बच्चों को कई तरह की बीमारियां जकड़ रही हैं. सीवरेज लाइन डालने से क्षेत्र में स्वच्छता बढ़ेगी.
– गायत्री बाई
सभी ने घरों में चेंबर बनवा रखे हैं लेकिन उसके पानी की निकासी के लिए कोई बंदोबस्त नहीं है. अगर सीवरेज लाइन क्षेत्र में डाल दी जाए तो क्षेत्र वासियों को बहुत सुविधा हो जाएगी.
– सपना बाई
जल्द ही कार्य आरंभ किया जाएगा
मेरे वार्ड में जल्द ही सीवरेज लाइन का कार्य आरंभ किया जाएगा. फिलहाल जहां की फाइल मंजूर हुई है वहां कार्य करने के बाद हम उन क्षेत्रों को भी देखेंगे जहां विकास कार्य होना है.
– लक्ष्मी वर्मा, पार्षद
