550 किलो डोडाचूरा जब्त मामले में मुख्य सप्लायर भोपाल सिंह गिरफ्तार

नीमच। जिले के जीरन थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए 550 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा की तस्करी मामले में मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में की गई।

11 सितंबर को जीरन पुलिस ने हर्कियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एवं पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 09 के डी 6519 को रोका। पिकअप से 22 प्लास्टिक की बोरियों में कुल 550 किलो डोडाचूरा बरामद कर मौके से तीन आरोपियों विकास पिता राजूलाल भील (उम्र 18) दिलीप पिता भारत सिंह सोंधिया (उम्र 28) अजयसिंह पिता भोपाल सिंह सोंधिया (उम्र 18) को गिरफ्तार किया था।

मुख्य सप्लायर की गिरफ्तारी –

तीनों आरोपियों से पूछताछ में यह सामने आया कि यह मादक पदार्थ भोपाल सिंह पिता रघुवीर सिंह सौधिया राजपूत, निवासी काचरिया कदमाला, थाना नारायणगढ़, जिला मंदसौर से लाया गया था। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी भोपाल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया

भोपाल सिंह को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब उससे इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।

पुलिस की सराहनीय भूमिका-

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उमेश यादव एवं पुलिस सहायता केंद्र हर्कियाखाल की टीम की तत्परता एवं सक्रियता उल्लेखनीय रही। टीम की सूझबूझ एवं मेहनत से न केवल भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ, बल्कि मुख्य सप्लायर को भी गिरफ़्तार किया गया, जो कि तस्करी के नेटवर्क की एक अहम कड़ी है।

Next Post

शिलान्यास कार्यक्रम में समर्थकों की भीड़ बढ़ने पर सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को गेट से किया बाहर

Sat Sep 13 , 2025
मुरैना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान गेट से बाहर कर दिया. सिंधिया पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान भीड़ ज्यादा हो गई, वहां जगह कम थी. जगह कम होने की वजह से पुलिस […]

You May Like