ग्वालियर: भारत-पाक मैच रद्द करने की मांग को लेकर आज बाल हिंदू महासभा ने प्रदर्शन कर बीसीसीआई का पुतला काले झंडों के साथ जलाया। बाल हिन्दू महासभा के कार्यक्रम संयोजक मयंक बरेलिया के नेतृत्व में लव धाकड़, कार्तिक जाटव, यमन जाटव, करन चित्रवान, प्रशांत जाटव, राहुल गुप्ता, रोहित एवं डॉक्टर जयवीर भारद्वाज ने बीसीसीआई का पुतला काले झंडों के साथ हिन्दू महासभा भवन दौलतगंज के सामने फूंका।
हिन्दू महासभा ने 14 सितंबर को भारत पाक मैच रद्द करने की मांग की। हिंदू महासभा ने कहा कि शत्रु देश के साथ क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए ।मुख्य वक्ता बाल हिन्दू महासभा ग्वालियर के कार्यक्रम संयोजक मयंक बरेलिया ने कहा कि भारत और पाक के बीच क्रिकेट मैच दुबई में नहीं होना चाहिए । संचालन रोहित जाटव ने व आभार राहुल गुप्ता ने माना।
