लखनऊ, 30 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश की पुरुष बीच हैंडबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। इस उपलब्धि के साथ यूपी ने इन खेलों में अपना पहला पदक हासिल किया।
शिवपुरी ऋषिकेश में 27 से 31 जनवरी तक आयोजित बीच हैंडबॉल की स्पर्धा में कांस्य पदक के मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को हराया। यूपी की टीम ने रोमांचक मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट में 18-22, 25-16 (5-1) से जीत दर्ज की।
मैच में पहले सेट में राजस्थान ने तेज़ शुरुआत की, लेकिन यूपी के खिलाड़ियों ने कड़ा मुकाबला किया। हालांकि यह सेट राजस्थान ने 22-18 से जीत लिया। दूसरे सेट में मोहित यादव और शुभम सिंह ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया, जिससे यूपी ने 25-16 की जीत से मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। फिर पेनाल्टी शूटआउट में यूपी ने 5 गोल दागे, जबकि राजस्थान की टीम केवल 1 गोल ही कर सकी। वहीं गोलकीपर सौरभ ने कई बेहतरीन बचाव किए, जिससे यूपी की जीत सुनिश्चित हुई।