मेलबर्न 30 जनवरी (वार्ता) अलाना किंग (चार विकेट), किम गार्थ और डार्सी ब्राउन (दो-दो विकेट) केे शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद ऐनाबेल सदरलैंड (नाबाद 24) और फीबी लिचफील्ड (नाबाद 20) रनों की पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इंग्लैड को 170 रन में समेट कर आस्ट्रेलिया महिला टीम ने एकमात्र टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड खिलाफ एक विकेट पर 56 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की, हालांकि वह अभी इंग्लैंड के स्कोर से 114 रन से पीछे है।
इंग्लैंड के 170 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने सातवें ओवर में जॉर्जिया वॉल (12) का विकेट गवां दिया था। दिन का खेल समाप्त होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 56 रन बना लिये है और ऐनाबेल सदरलैंड (नाबाद 24) और फीबी लिचफील्ड (नाबाद 20) क्रीज पर मौजूद थी।
इंग्लैंड की ओर से लॉरेन बेल ने एक विकेट लिया।
इससे पहले आज यहां ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 47 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये। मैया बाउचियर (दो), टैमी बोमॉन्ट (आठ) और कप्तान हीथर नाइट (25) रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद नेट सायवर ब्रंट और सोफिया डंकली ने पारी को संभालने का प्रयास किया। अलाना किंग ने सोफिया डंकली (21) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। डेनिएल वायट (22), एमी जोंस (तीन), सोफी एकल्सटन (एक) रन बनाकर आउट हुई। नेट सायवर ब्रंट ने सर्वाधिक (51) रनों की पारी खेली। रायना मैकडॉनल्ड-गे (15) रन बनाकर नाबाद रही। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम 71.4 ओवर में 170 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के चार बल्लेबाज दहाई का स्कोर पर नहीं कर सके।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से अलाना किंग ने 23 ओवर में 45 रन देकर चार विकेट लिये। किम गार्थ और डार्सी ब्राउन को दो-दो विकेट मिले। एश्ली गार्डनर ने एक बल्लेबाज को आउट किया।