
दमोह। तेन्दूखेड़ा में 6वें मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह-निकाह कार्यक्रम के तहत लगभग 1700 जोड़ों ने विवाह किया। विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने बताया कि वे 6 हजार से अधिक विवाह करा चुके हैं। उन्होंने सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार गरीबों, बेटियों और बहनों के कल्याण के लिए काम कर रही है, जैसे कि लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना योजनाएं। इस अवसर पर वर-वधु को 49-49 हजार रुपये की राशि वितरित की गई। कार्यक्रम में सांसद राहुल भैया, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, पूर्व मंत्री दशरथ सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन चैतन जैन ने किया।
