सुमित्रा महाजन के बेटे के नाम पर ठगी का प्रयास, बैंक मैनेजर की सतर्कता से टली कोशिश

इंदौर। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद महाजन के नाम पर फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। एक अज्ञात ठग ने खुद को मिलिंद महाजन बताकर मिडवेस्ट ऑटो मोबाइल कंपनी के खाते से लाखों रुपए निकालने की कोशिश की। हालांकि बैंक मैनेजर की सतर्कता और समय रहते दी गई सूचना से यह ठगी टल गई। मामले में क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्राइम ब्रांच को दी गई शिकायत में मिडवेस्ट ऑटो मोबाइल कंपनी के एचआर अभिषेक शर्मा ने बताया कि कंपनी का खाता एसबीआई की साजन नगर शाखा में है। सोमवार को बैंक मैनेजर को दो बार कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को मिलिंद महाजन बताते हुए दो खातों में कुल 18 लाख रुपये ट्रांसफर करने की बात कही। साथ ही कंपनी की ओर से फर्जी ईमेल आईडी बनाकर मिलिंद महाजन के नाम से हस्ताक्षरित पत्र भी भेजा गया। बैंक मैनेजर को कॉलर के मोबाइल नंबर पर संदेह हुआ, क्योंकि वह मिलिंद महाजन का अधिकृत नंबर नहीं था। उन्होंने तत्काल कंपनी को सूचित किया, जिसके बाद पूरे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ। कंपनी ने पुष्टि की कि मेल और दस्तावेज असली नहीं हैं और फौरन पुलिस को सूचना दी गई।

Next Post

एबीवीपी का आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन, आतंकियों का पुतला फूंका, एसपी कार्यालय तक किया मार्च

Wed Apr 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को उग्र विरोध प्रदर्शन किया। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का पुतला दहन किया। यह प्रदर्शन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में किया गया। […]

You May Like