
मुरैना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान गेट से बाहर कर दिया. सिंधिया पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान भीड़ ज्यादा हो गई, वहां जगह कम थी. जगह कम होने की वजह से पुलिस कार्यकर्ताओं को अंदर नहीं जाने दे रही थी. इसी को लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जोर आजमाइश भी हुई. यह जब केंद्रीय मंत्री सिंधिया को पता चला तो खुद केंद्रीय मंत्री पुलिस कर्मियों की सहायता के लिए आगे आए और कार्यकर्ताओं को बाहर कर दिया.
इस कार्यक्रम में सिंधिया के अलावा विधानसभा अध्यश्र नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा और कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना भी पहुंचे थे. सिंधिया ने पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास किया. इसके बाद वह टाउन हॉल में आयोजित प्रधानमंत्री सुकन्या योजना कार्यक्रम में भी शामिल हुए. सिंधिया के इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तरफ से पहले ही तैयारियां कर ली गईं थीं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पोस्टर लगाकर मंत्री का स्वागत किया. वहीं कार्यक्रमों में शामिल हने पर सिंधिया का जनता और कार्यकर्ताओं ने भी अभिवादन भी किया.
