जबलपुर: लार्डगंज पुलिस ने नशे के सौदागर को पकडऩे आगा चौक सुलभ काम्पलेक्स के पास घेराबंदी की लेकिन तस्कर भाग गया। आरोपी की जुपिटर की तलाशी लेने पर 22 नशीले इंजेक्शन जब्त किए गए।
पुलिस ने बताया कि जुपिटर क्रमांक एमपी 20 एस यू 4933 का चालक बल्देवबाग चौक की ओर भागने लगा जो अनियंत्रित होकर जूपिटर रोड किनारे बनी नाली में चली गयी जुपिटर का चालक जुपिटर छेाडक़र दौड़ लगाकर भाग गया। तलाशी लेने पर जूपिटर से इंजेक्शन का जखीरा मिला।
