
ओंकारेश्वर, कर्नाटक की एक महिला गीता 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा कर रही है अभी तक उन्होंने 8500 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर 11 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पूर्ण कर लीं।ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद 12 वे ज्योतिर्लिंग श्री बेध्यनाथ धाम झारखण्ड के लिए रवाना हो गई उनके गुरु के आदेश पर एक संत भी उनके साथ चल रहे है।
